पलामू एसपी के निर्देश पर उण्टारी रोड थाने की पुलिस ने चलाया विशेष जाँच अभियान janch

पलामू   एसपी चंदन सिन्हा के निर्देशानुसार जिले के उन्टारी रोड थाने की पुलिस ने  थाने के समीप बुधवार को विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व  थाना प्रभारी शिवकुमार कर रहे थे। थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि हेलमेट को छोड़कर  वाहन का  सभी कागजात जाँच किया जा रहा है, जिसका कागजात सही नही पाया गया, उसका गाड़ी जप्त किया गया है।जिसकी अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।









Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi