वेटलिफलिंग में मेडल जीतकर आये हुए ख़िलाड़िये को समाज सेवी संध्या सोनी के द्वारा किया गया समानित Garhwa

खेलगांव रांची से वेटलिफलिंग में मेडल जीतकर  आये हुए  ख़िलाड़िये को समाज सेवी संध्या सोनी के द्वारा किया गया समानित
 आज दिनांक 26/10/2022 को इंडोर स्टेडियम गढ़वामें  खेल गाव रांची से वेटलिफलिंग में मेडल जीत कर आये हुए खिलाड़ियों को समानित किया गया समानित ख़िलाड़िये में अनुराधा कुमारी 76 kg भारवर्ग जूनियर में स्वर्ण पदक ,अनु प्रियदर्शी 49 kg सीनियर वर्ग में रजत पदक ,मौके पर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष -शैलेन्द्र पाठक ,वेटलिफलिंग संघ के अध्यक्ष-रामाशीष तिवारी ,सचिव चंद्र बाहदुर सिंह ,सह -सचिव पुनीत जायसवाल ,समाज सेवी दौलत सोनी ,नीलेश ठाकूर ,रामशंकर सिंह ,अरविंद तिवारी ,कोच कुलदीप कुमार ,दीपक कुमार ,अमित कुमार राजेश कुमार ,अपर्णा कुमारी गुलबक्आ खातून ,कुश ठाकुर अमित केशरी,, धनंजय पासवान , मौके पर उपस्थित थे

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi