धुरकी पुलिस ने चार वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने सोमवार को विभिन्न मामले में चार वारंटीयों को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया है जिसमे धुरकी थाना क्षेत्र के वारंटी (1) महबूब अंसारी पिता नईमुद्दीन अंसारी उर्फ अईमुद्दीन अंसारी( 2) नईमुद्दीन अंसारी उर्फ अईमुद्दीन अंसारी दोनो ग्राम बीरबल (3) सुनेश्वर तुरिया पिता सवर्गीय शिवनाथ तुरीया ग्राम सगमा (4) फतेह अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी ग्राम बीरबल का नाम शामिल है