पुलिस ने चार वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल Dhurki

धुरकी पुलिस ने चार वारंटीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने सोमवार को विभिन्न मामले में चार वारंटीयों को गिरफ्तार कर  गढ़वा जेल भेज दिया है जिसमे धुरकी  थाना क्षेत्र के वारंटी (1) महबूब अंसारी पिता नईमुद्दीन अंसारी उर्फ अईमुद्दीन अंसारी( 2) नईमुद्दीन अंसारी उर्फ अईमुद्दीन अंसारी दोनो ग्राम बीरबल (3) सुनेश्वर तुरिया पिता सवर्गीय शिवनाथ तुरीया ग्राम सगमा (4) फतेह अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी ग्राम बीरबल का नाम शामिल है

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa