धुरकी में डाक बंगला परिसर में अनुसूचित जाति समाज के विशेष बैठक आयोजित की गई dhurki

धुरकी में डाक बंगला परिसर में अनुसूचित जाति समाज के विशेष बैठक आयोजित की गई
धुरकी डाक बंगला परिसर में रविवार को  अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रघुराई राम के अध्यक्षता में प्रखण्ड के बुद्धिजीवी समाजसेवी लोगो के साथ  एक विशेष बैठक हुई।

बैठक में जिले में एससी एसटी समाज के परिस्थित ,उनकी समस्या और सामाधान पर चर्चा की गई। 
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रघुराई राम ने कहा कि 26 अक्टूबर को उत्सव गार्डन गढ़वा में महान समाज सुधारक और बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।बैठक में पूरे जिले से तमाम अंबेडकरवादी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन केन्द्र के बैनर तले आयोजित किया गया है।

बैठक में सामाजिक परिवर्तन केन्द्र प्रखंड इकाई धुरकी का कमिटी गठन किया गया जिसमें रामप्रवेश राम को प्रखंड अध्यक्ष और मुन्ना कुमार भारती को रविदास महासभा का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।
श्रवण कुमार राम को उपाध्यक्ष मिश्री राम को महासचिव और सत्येंद्र भारती को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में 26 अक्टूबर को गढ़वा चलने पर बल दिया और इसके लिए अभी से ही तैयारी करने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सीताराम देहाती,गुलाब राम,रामप्रवेश राम,शिवनाथ राम, ज्ञानी राम,शंभू राम,रविन्द्र राम,सुकृत राम,वेदप्रकाश गौतम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa