चिनीया से हेमंत कुमार
चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी पंचायत के नक्सीली गांव से नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है । मामले में चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हासदा ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा लिखित आवेदन देकर अपहरण करने की मामला दर्ज कराया गया था । जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को खुरी गांव से बुधवार को गिरफ्तार किया गया । पिडिता काके नदी के पास अपने खेत में तील के फसल काट रही थी तभी उसी वक्त छत्तीसगढ़ राज्य के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी याकूफ खान पिता साबिर खान ने जबरन बाइक में बैठा कर अपहरण कर भाग रहा था । घटना बुधवार की लगभग एक बजे की है तभी खुरी गांव के ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा जीसकी जानकारी चिनिया थाना को दी गई । जानकारी मिलते ही चिनिया पुलिस ने दल बल के साथ खुरी गांव पहुंचकर मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है । बताते चलें कि नाबालिक लड़की छत्तीसगढ़ में अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी तथा आरोपी उसी थाना क्षेत्र का है लड़की का कहना है कि आरोपी जबरन धमकी देकर गाड़ी में बैठा कर मुझे लेकर भाग रहा था जिसमे मेरा भाई देव नारायण सिंह ने बाइक से पीछा कर खुरी गांव पहुंचते ही पकड़ा तथा ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी गई । मौके पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दयानंद कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे ।