छठ पूजा का इसवर्ष नवादा ग्राम में होगा भब्य आयोजन chhath puja

छठ पूजा का इसवर्ष नवादा ग्राम में होगा भब्य आयोजन पूजा संघ ने कर ली है सारी  तैयारी पूरी ,हमारे गीतांश tv के संवादाता से बात करते हुए ,पूजा संघ के पुनीत जायसवाल ने हमे बताये की ,इसवर्ष बहुत ही भब्य तरीके से पूजा का आयोजन किया जयेगा ,छठबर्ती को बैठने के लिए घाट पे वाटर प्रूफ पंडाल ,किसी भी छठ बर्ती को दिक्कत न हो इसलिए निगरानी मंच भी बनाया जयेगा नदी में इसवर्ष बहुत ही अच्छे तरीके से लाइटिंग की ब्यवस्था की गई ,साफ -सफाई पे पूरा ध्यान रखा गया,किसी भी छठ बरती को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसलिए संघ के सारे  सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे ,मौके पे गोविंद जायसवाल, नागेंद्र राणा, प्रमोद कुमार ,रजनीश कुमार इत्यादि उपस्थित थे

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi