छठ पूजा का इसवर्ष नवादा ग्राम में होगा भब्य आयोजन पूजा संघ ने कर ली है सारी तैयारी पूरी ,हमारे गीतांश tv के संवादाता से बात करते हुए ,पूजा संघ के पुनीत जायसवाल ने हमे बताये की ,इसवर्ष बहुत ही भब्य तरीके से पूजा का आयोजन किया जयेगा ,छठबर्ती को बैठने के लिए घाट पे वाटर प्रूफ पंडाल ,किसी भी छठ बर्ती को दिक्कत न हो इसलिए निगरानी मंच भी बनाया जयेगा नदी में इसवर्ष बहुत ही अच्छे तरीके से लाइटिंग की ब्यवस्था की गई ,साफ -सफाई पे पूरा ध्यान रखा गया,किसी भी छठ बरती को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसलिए संघ के सारे सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे ,मौके पे गोविंद जायसवाल, नागेंद्र राणा, प्रमोद कुमार ,रजनीश कुमार इत्यादि उपस्थित थे