श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर आठ व एक मे लगभग 60 लाख की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,उपाध्यक्ष लता देवी,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ व वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने संयुक्तरूप से नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये मैं लगातार प्रयासरत रही हूं. उन्होंने कहा कि लगभग 60 लाख की लागत से बनने वाले वार्ड नम्बर एक मे बंगलवाडीह चबूतरा से स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण व वार्ड नम्बर आठ सब्जी बाजार में पेवर ब्लाक आरसीसी नाली पटिया तथा पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया है.
दोनों योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के गठन से अभी तक 27 करोड़ की लागत से पीसीसी पथ,नाली,सोलर स्ट्रीट लाइट,सोलर हाई मास्क,स्टील डस्टबीन, सोलरयुक्त जलमीनार,अमृत टू योजना के तहत राजा पहाड़ी पार्क निर्माण, बभनी खांड डैम सुंदरीकरण, बस स्टैंड निर्माण,पीएम सुनिधि योजना के तहत 137 वेंडरों को दस -दस हजार रुपये की ऋण स्वीकृति,सेल्फ एलिमेंट प्रोग्राम के तहत व्यक्तिगत स्थायी दुकानदारों को डेढ़-डेढ लाख ऋण की स्वीकृति, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 57 महिला स्वयं सहायता समूहों को दस दस हजार रुपये दिया गया.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास व महिलाओं के उत्थान के लिये लगातार प्रयास किया हूँ. अभी तक गरीब बीपीएल परिवारों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के बीच 7 हजार आवासों की दिलाकर धरातल पर उतारने का प्रयास किया हूँ. उन्होंने कहा कि पूरी जबाबदेही के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया है.उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार नगर पंचायत का हृदय है.वार्ड वासियों की भी जिम्मेवारी है कि वे विकास योजनाओं की देख रेख करें.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को विकसित करने के लिए जो भी कदम उठाना पड़े हम हमेशा तैयार हैं. मौके पर वार्ड पार्षद नीरज कुमार,नसरुल्लाह खान,छोटन सिंह,पप्पू सिंह,नगर प्रबंधक रवि सिंह,कामेश्वर प्रसाद,विश्व बिहारी आर्य,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,विनीत कुमार,भारत भूषण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।