गढ़वा- 6 वर्षीय नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म , आरोपी को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल chiniya

चिनीयां थाना क्षेत्र के हेताड कला गांव से एक 6 वर्षीय नाबालिक के साथ हुवा दुष्कर्म , आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

चिनिया थाना क्षेत्र के हेताडकला  गांव के एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है जो यह घटना समाज को शर्मसार करने वाली है ।  मामले की पिता रोहित रंजन सिंह ने लिखित आवेदन लेकर चिनिया थाना  मे प्राथमिकी दर्ज करने तथा न्याय की गुहार लगाई है‌। मामले की जानकारी मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी बिरेंद्र हांसदा ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जहां आरोपी ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है । बताते चलें कि आरोपी पारस सिंह पिता रामजी सिंह उर्फ राजकुमार सिंह बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव का निवासी है जो दशहरा पर्व में 2 दिन पहले अपने  बहन के घर हेताड खुर्द आया था । गुरुवार की शाम गांव से सटे हुए गांव हेताडकला पहुंचकर पारस सिंह ने घर के बाहर 6 वर्षीय बच्ची जो बाहर खेल रही थी । जिसे मिठाई देने के नाम पर बहला फुसलाकर घर से दो 300 मीटर दूरी झाड़ी में  लेजाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया । उसके बाद पुनः उसे बेहोशी की हालत में उसके घर लाकर छोड़ दिया तभी बच्ची के चिल्लाने रोने के बाद बच्ची ने  पिता से सारी बात बताई और पिता ने मामले को थाने को जानकारी दी । तथा पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर थाना प्रभारी बिरेंद्र हासंदा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तथा आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली जिसे आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । उधर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपी को जेल भेज भेज दिया गया है उधर क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म जैसे घृणित कार्य से लोग आश्चर्यचकित हैं । जो यह घटना पूरे समाज को कलंकित कर रही है ।
               हेमन्त कुमार की रिपोर्ट

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda