झामुमो पँचायत अध्यक्ष रामाश्रय यादव उम्र 53 वर्ष की निधन news

विशुनपुरा
पिपरीकला गांव निवासी झामुमो पँचायत अध्यक्ष रामाश्रय यादव उम्र 53 वर्ष की निधन शनिवार को हो गयी.
परिजनों के अनुसार मृतक कयी दिनों से बीमार चल रहे थे. अचानक तबियत खराब होने पर एसजी पीजीआई लखनऊ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान शनिवार को अंतिम सांस ली. वही इनकी मौत का खबर से पिपरीकला गांव में मातम छा गया. 
मृतक रामाश्रय यादव का शव रविवार को पिपरीकला गांव लाया गया. शव गांव आते ही परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव मर्माहत था. 
वही इनके छोटे पुत्र नवनीत यादव के द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार स्थानीय बाकी नदी के तट पर किया गया. 
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अंनत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल मृतक के घर पहुच कर परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. वही अनन्त प्रताप देव ने कहा कि रामाश्रय यादव झामुमो पार्टी के एक सच्चे सिपाही थे. उनकी मौत से पार्टी के लिए अपूरणीय छती हुयी है.
अंतिम संस्कार में पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, ज्ञासुद्दीन अंसारी, हेमेंद्र चंद्रवंशी, धर्मेंद्र सिंह,मानिक सिंह, जय सिंह, सत्येंद्र यादव, शिव कुमार यादव, नंदू यादव, रघुवीर यादव, रामनाथ पाल, अजय बैठा, संतोष अरावली, दिनेश चन्द्रवँशी, महेंद्र यादव,अवधेश चंद्रवंशी,जगजीत प्रजापति, हरनाथ पाल, प्रेमन यादव, सहित सैकड़ो ग्रामीण सामिल थे.

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda