विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गढ़ टोला निवासी राजेन्द्र चन्द्रवँशी के पुत्र उमेश चन्द्रवँशी उम्र 45 वर्ष की मौत बंगलौर में हो गयी.
परिजनों के अनुसार मृतक उमेश चन्द्रवँशी बंगलौर के प्लांट में 6 माह पूर्व काम करने गया था. जिसकी मौत छत से गिर कर पिछले बुधवार को गयी. मृतक की शव सोमवार को एम्बुलेंस से घर लाया गया. शव घर आते ही परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया.
मृतक का अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर कर दिया गया.