विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
मुख्यालय के बीरेंद्र बीज भंडार के घर के पास रमना-विशुनपुरा मुख्य सड़क पर बने बिसाल गड्ढे को जिला परिसद सह झामुमो केंद्रीय सदस्य शंभूराम चन्द्रवंशी के आग्रह पर जिला कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी द्वारा मरम्मत करवाया गया. जिला परिसद ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मती की आवश्यकता थी. सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बारिस का पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था. कयी लोग आवागमन करने में सड़क पर गिर कर घायल हो जाते थे. जिस कारण एक बड़ी घटना घटने की भी आशंका बनी रहती थी. साथ ही ग्रामीणों द्वारा सड़क की मरम्मती के लिए लगातार मांग किया जारहा था.
ग्रामीणों की मांग और लोगो को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला परिषद शंभूराम चन्द्रवँशी के द्वारा सड़क की मरम्मती करवा देने के बाद ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी. अब लोग निर्भिक होकर सड़क पर यात्रा कर सकेंगे.
अब तक इस गड्ढे में छोटी वाहनों की दुर्घटना हो जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है. लेकिन सड़क की मरम्मती को लेकर कोई जिम्मेवार लोग इसकी सुद्धि तक नही लिया. लेकिन अब इस सड़क की मरम्मती हो जाने से लोग भयमुक्त आवागमन कर पाएंगे.