सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूती करण की स्वीकृति मिलने के साथ ही विशुनपुरा मुख्य सड़क के किनारे बसे ब्यवसायिओं में भय का माहौल उतपन्न sadak

विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट

रमना, बिशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूती करण की स्वीकृति मिलने के साथ ही  विशुनपुरा मुख्य सड़क के किनारे बसे ब्यवसायिओं में भय का माहौल उतपन्न हो गयी है.
 ब्यवसायी रामाधार सोनी, शिवलाल सोनी, ललन सोनी, बिष्णु प्रसाद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज प्रसाद ने बताया कि रमना, बिशुनपुरा एवम मझिआंव सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. सड़क की चौड़ीकरण में लगभग 200 मकान व दुकानें इसके दायरे में आ रही हैं. यदि जमीन खाली करायी गयी. तो लोग बेघर हो जाएंगे. इनकी रोजी-रोटी समाप्त हो जाएगी.
इस स्थिति में ब्यवसायिओं के पास परिवार का पालन-पोषण करने का दूसरा रास्ता और रहने का ठिकाना नहीं बचेगा. वहीं उपस्थित ब्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सड़क बने लेकिन सड़क की चौड़ीकरण होने से बहुत से ब्यवसायी बेघर हो जानेंगे. इसको लेकर ब्यवसायियो ने माननीय मुख्यमंत्री से रमना नगर मेराल जैसे बाईपास निकाली गयी है. वैसे ही विशुनपुरा बाज़ार का बाईपास निकालने की मांग की है. अगर मांग पूरी नही होती है तो बिशुनपुरा ब्यवसायी संघ ने आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa