फीता काटकर भव्य प्रवचन का समाजसेवी राकेश पाल व वार्ड पार्षद ने किया शुभारंभ prawachan

 जय माँ शेरावाली संघ के पूजा पंडाल में भागवत कथा के दौरान गुंजा राधे राधे

गढवा जिला मुख्यालय के सभी पूजा पंडाल में शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान नवरात्रि में दूर दराज से आए विद्वान पंडित पुरोहित कथा वाचक के  द्वारा सभी जगह प्रवचन नाटक रमायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है, वही नगर परिषद के वार्ड 21 भगलपूर मुहल्ले में भी जय माँ शेरावाली संघ पूजा पंडाल के प्रांगण में श्री राधासर्वेश्वर भगवान महाकाल महाराज की कृपा से एवं माँ भगवती जगतजननी के आशीर्वाद से मालवा माटी के सरस् प्रवक्ता कथाव्यास परम पुज्य पं आकाश कृष्ण भार्गव जी महाराज जो उज्जैन से आए हैं, उनके द्वारा श्रीमद भागवत कथा का  आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत  गढवा जिले में प्रसिद्ध समाजसेवी व्यवसाई राकेश पाल व वार्ड पार्षद रिंकू देवी ने फीता काटकर किया इस मौके पर  पूजा समिति के सभी सदस्य माताए बच्चे भक्त गण उपस्थित थे, 

वही समाजसेवी राकेश पाल ने कथा वाचक आकाश कृष्ण भार्गव जी को सम्मान पूर्वक माँ की चुनरी ओढ़ाकर समानित किया साथ ही महराज जी के साथ आए सभी को अतिथियों को भी वार्ड पार्षद एंवम जय माँ शेरावाली संघ के संयोजक अध्यक्ष संरक्षको ने चुनरी ओढा कर सम्मानित किया समाजसेवी राकेस पाल ने कहा कि शारदीय नवरात्र में दो साल बाद इस तरह की आयोजन हो पा रही हैं, साथ ही आज इस शुभ मोके पर जय माँ शेरावाली संघ के प्रांगण में हो रहे भागवत कथा प्रवचन में इसकी सुरुआत फीता काटकर करने का सौभाग्य हमे माँ के आशीर्वाद से मिला में धन्य हो गया साथ ही संघ के पदाधिकारियों ओर भगलपूर मोहल्ले का के अभी समानित लोगो से इतना प्यार मिला हमे बहुत ही अच्छा लगा व भाई संयोजक दौलत सोनी अध्यक्ष सुनील कुमार ने हमे इस पूनीत कार्य के लिए चुना उनका बहुत बहुत धन्यवाद 

वही दौलत सोनी के जानकारी देते हुए कहा कि इस नवरात्र में संघ के द्वारा भागवत कथा का आयोजन दिनांक 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक समय शाम 07 से रात्रि 10 बजे तक होगा। जिस में हमारे गढवा शहर से सभी लोग आए और बाबा भोले भंडारी के  नगरी उज्जैन से आए महाराज जी के मुख से भागवत कथा सुने। मौके पर अध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्यक्ष  चंदन पासवान शिव शंकर कु0 कोषाध्यक्ष आनंद कुमार विशाल कुमार उप कोषाध्यक्ष शुभम गुप्ता सत्यम गुप्ता सचिव सुनील कुमार पंकज विश्वकर्मा दीपक गुप्ता उप सचिव रवि रंजन कु0 सोनू कुमार अविनाश कुमार मंत्री उत्तम कुमार उज्जवल गुप्ता संरक्षक संत कुमार गुरुजी संजय चौधरी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता मुकेश कुशवाहा  दिनेश साहू शिवम कुमा सहित बडी संख्या में माताए बहने बच्चे उपस्थित थे।


गढवा से विकास कुमार की रिपोर्ट 








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa