एसएमसी अध्यक्ष ने डीसी व जीप अध्यक्ष आवेदन देकर चारदीवारी तथा अधूरे भवन को पूर्ण कराने की मांग किया nagar

श्री बंशीधर नगर- प्रखंड  के गरबाँध ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष ने  जिले के उपायुक्त रमेश घोलप व जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी को आवेदन देकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गरबांध में चारदीवारी तथा अधूरे भवन को पूर्ण कराने की मांग किया है. उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरबाँध के पुराने भवन में वर्ग 1 से 8 तक कक्षा का संचालन किया जाता है. विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 554 है. इस विद्यालय में भवनों की संख्या 18 है जिसमें 10 अर्ध निर्मित भवन है. छात्र अनुपात में भवन की संख्या कम होने के कारण वर्ग का संचालन एक एवं दो को एक कक्षा में तथा तीन एवं चार को एक कक्षा में पढ़ाना पड़ता है. साथ ही विद्यालय की भूमि का सीमांकन नहीं होने के कारण कुछ ग्रामीणों के द्वारा  विद्यालय भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है .

उन्होंने विद्यालय भूमि का सीमांकन कराते हुए चारदीवारी निर्माण कराकर भूमि को सुरक्षित करने का अनुरोध किया है.चारदीवारी नहीं होने के कारण बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं एवं विद्यालय का भवन भी असुरक्षित है. कई बार विद्यालय भवन का ताला क्षतिग्रस्त कर बेंच डेस्क, वायरिंग का नुकसान किया जा चुका है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा है कि जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा।आवेदन देने वालों में रीना देवी, आशा देवी,नरेश यादव,हीरा साव,फूलवन्ती देवी,अमरावती देवी,लखन सिंह, किरण देवी,मुक्ता देवी सहित अन्य लोगों का नाम शामिल हैं।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa