हिन्दी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ketar

*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हिन्दी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतार में हिन्दी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिशु वर्ग, बालक वर्ग, और किशोर वर्ग के भैया/बहनों ने भाग लिए जिसमें निम्न विषय पर निबंध लिखे। 

1. शिशु वर्ग 4-5:------ मेरे घर आने वाले पक्षी
2. बाल वर्ग 6,7,8:---- स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना
3. किशोर वर्ग:---- स्वतंत्रता आंदोलन  के अनजाने नायक
                     
                       कुल 170 भैया/बहन ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया और मातृभाषा हिंदी के महत्व को बताते हुए हिन्दी भाषा अपनाने के लिए प्रेरित किया गया । मौके पर उपस्थित विद्यालय के आचार्य शिवशंकर कुमार, धनन्जय विश्वकर्मा, दीनानाथ चौधरी, अभिषेक सिंह, सुदीप पाल, रमेश पाल एवं दीदी  स्वेता कुमारी, सविता गुप्ता, मिना कुमारी, शिला देवी इत्यादि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa