जिपस बाला रानी ने डीसी पत्र देकर ट्रामा सेंटर में चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स की व्यवस्था कराने मांग कि garhwa

 श्री बंशीधर नगर- जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर नगर उंटारी स्थित ट्रामा सेंटर में चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स की व्यवस्था कराने मांग किया है. उपायुक्त को दिए गये आवेदन में कहा गया है कि नगर उंटारी अनुमंडल में एक मात्र ट्रॉमा सेंटर  है,जो एनएच 75 के बगल में स्थित है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान अक्सर  देखा जाता है कि आये दिन छोटी बड़ी घटना होती रहती हैं. ट्रॉमा सेंटर हाथी के दांत जैसा प्रतीत होता है.

उन्होंने कहा है कि यहां से अनुमंडल अस्पताल पहुंचने में रेलवे फाटक पड़ता है. ट्रेनों के आवागमन से प्राय फाटक बंद रहने के कारण दुर्घटना ग्रस्त मरीजों का समय पर इलाज नहीं हो पाता है. उन्होंने जनहित में ट्रॉमा सेंटर को सुचारु रुप से चलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.जिप सदस्य बाला रानी ने कहा है कि उपायुक्त द्वारा उक्त  समस्या का निदान शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa