थाना प्रभारी ने कहा बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कड़ी करवाई dhurki thana

धुरकी थाना अंतर्गत बच्चा चोर के अफवाहों पर धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने आम ग्रामीणों से अपील करते हुवे कहा की बच्चा चोर के अफवाह फैलाने वाले पर हर हाल में पुलिस कड़ी करवाई करेगी साथ ही धुरकी पुलिस क्षेत्र में बच्चा चोर का हंगामा कर अफवाह फैलाने वाले को शिनाख्त  किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि झूठी अफवाह पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ बे कसूर  मारपीट करना और अपने हाथो में कानून लेना एक जगणय अपराध का तुल्य है ऐसे करने वालो पर पुलिस कड़ी से कड़ी करवाई करेगी 

साथ ही उन्होंने बताया  की बच्चा चोर के नाम पर अफवाह फैलाकर  बे वजह अनजान व्यक्ति का बंधक बनाकर पिटाई करना इस तरह का कुक्रती बड़ा अपराध  का श्रेणी में आता है  ऐसे करने वाले पर धुरकी पुलिस बड़ी करवाई करते हुवे जेल भेजेगी थाना प्रभारी ने  गांव के  प्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी को अपील करते हुए कहा की ऐसा अफवाहों पर रोक लगाए   अगर इस तरह का कोई मामला गांव में आता है तो इसकी  जानकारी पुलिस को  तत्काल करे थाना प्रभारी ने यह भी बताया की  किसी भी अनजान व्यक्ति गांव में घूम रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को करे पुलिस 24 घंटे सेवा में तत्पर है


                                                      गढ़वा /धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa