श्री बंशीधर नगर:-- थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर मोड़ निवासी दसू मेहता लगभग 60 वर्ष की गुरुवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे के लगभग अज्ञात अपराधियो ने गला काटकर नृशन हत्या कर दी।इस घटना में जंगीपुर में बड़ी संख्या में लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। घटना के विषय में आसपास के लोगों ने बताया कि दसू महतो आज सुबह 4:30 बजे विनोद मेहता के चाय दुकान से चाय पी कर कुछ दूरी पर स्थित स्टेशन रोड के तरफ गए थे इसी बीच पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने जंगीपुर निवासी अनिल किराना दुकान के सामने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना में दसू महतो के शरीर में चोट के कई निशान हैं। लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार होकर जंगीपुर आए थे, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।