हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा झारखंड में 1932 का खतियान लागू करने एवम रमना, विशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क का चौड़ीकरण की स्वीकृति देने पर बधाई दी है. cm

विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट

 प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों ने हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा झारखंड में 1932 का खतियान लागू करने एवम रमना, विशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क का चौड़ीकरण की स्वीकृति देने पर बधाई दी है.
सरकार की इस कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहों पर पटाखे फोड़ कर एवम मिठाईया बाट कर जश्न मनाया.
 झारखंड कैबिनेट की बैठक में बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. इस मौके पर विशुनपुरा प्रखंड के समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो ने जनता से वादा किया था. कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद झारखंड में 1932 का खतियान लागू किया जाएगा. सरकार 1932 के आधार पर अब स्थानीय होने का नियम परिभाषित करेगी. उन्होंने कहा की सरकार के करीब ढाई साल पूरे होने के बाद हेमंत सोरेन ने इस वादे पर अमल करते हुए कैबिनेट से इसे पास कर दिया है. साथ ही रमना बिशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क जो जर्जर एवं बड़ी वाहनों से जाम हो जा रहा था. लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसे हेमन्त सरकार ने स्वीकृति दे दी है. इस चौड़ीकरण सड़क बन जाने से परेशानियों से निजात मिल जाएगी. वहीं कार्यकर्ताओ ने सरकार की इस नेक कार्य पर चौक चौराहों पर जमकर पटाखे फोड़े एवम मिठाइयां बांट कर हेमंत सरकार का आभार प्रकट किया है. 
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ललन सोनी, लतीफ अंसारी, मखन पासवान, धर्मेंद्र सिंह, यासीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, रामाश्रय यादव, सुरेश भंडारी, संजय गुप्ता, चंदन मेहता, विजय चौरसिया, रंजीत चंद्रवंशी, शिवप्रसाद गुप्ता, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, शिव कुमार ठाकुर, संजय चंद्रवंशी, मानिक सिंह,लक्ष्मण चंद्रवंशी, बाल कृष्णा सिंह, पृथ्वी पाल, लव सिंह, हेमंत सिंह, भरदुल चन्द्रवंशी, कमरूदीन अंसारी, अकबर अंसारी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa