हासनदाग के नथन चौधरी के हत्या के आरोपियों के विरोध मे प्रदर्शन कर रहे लोगों को डंडा के जिला परिसद सदस्य के साथ (VIP) का जिला अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल सहित 18 लोग के 21अगस्त 22 को जेल भेजा गया था, जो 28 सितम्बर को सभी को न्यायालय से जमानत मिल गई।
जेल गेट से बाहर निकलते हीं लोगो ने जोरदार फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर ,झारखंड निषाद विकास संघ पलामू, गढ़वा जिला अध्यक्ष श्री अनुज कुमार चौधरी, अनिल चौधरी, समाजसेवी सुदामा चौधरी,उपेन्द्र चौधरी, डंडा प्रमुख पति चंदन चौधरी, (VIP) जिला अध्यक्ष पलामू भारदुल चौधरी, सिकंदर जी, डंडा मुखिया पति अनिल चौधरी, मंदीप मल्लाह सहित कई लोग पहुच कर अजय चौधरी उर्फ अजय मेटल सहित 18 लोगो को सभी ने माला से स्वागत किया। लोगो ने बताया की नथन चौधरी के हत्यारो की गिरफ़्तारी अभी तक नही हुई है।