डीसी को आवेदन देकर राज राजेन्द्र देव सहित अन्य लोगो पर जबरन खेत जोत लेने का आरोप लगाते हए न्याय की गुहार लगायी vishunpura

 विशुनपुरा

विशुनपुरा ग्राम निवासी प्रदेश भंडारी ने डीसी को आवेदन देकर राज राजेन्द्र देव सहित अन्य लोगो पर जबरन खेत जोत लेने का आरोप लगाते हए न्याय की गुहार लगायी है.

आवेदक प्रदेश भंडारी ने आवेदन में दर्शाया है की विशुनपुरा ग्राम अंतर्गत खाता न. 2 प्लॉट न. 504 रकबा 2.50 जमीन मेरे नाना सोवरन कहार के नाम से है. जिस पर वंशानुशार शांति पूर्ण दखल व कब्जा है. उक्त भूमि पर हरेक साल की तरह इस साल भी धान का बीज लगाया था. जिसे 13 जुलाई 2022 को नगर उंटारी निवासी राज राजेन्द्र प्रताप देव (पिता स्व भैया शंकर प्रताप देव), अमहर के मंजू राम, राम स्वरूप राम एवम विशुनपुरा के चुनु राम ने गुट बना कर मेरे दखल कब्जे की भूमि पर धान के लगे बीज सहित पूरे खेत को जोत दिया गया. मना करने पर अभद्र गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. प्रदेश भंडारी ने उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी से उक्त मामले में जांचोपरांत कार्यवाई की मांग किया है.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa