विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सहित कई कर्मी अनुपस्थित थे. इस दौरान आधार कार्ड ऑपरेटर और प्रधान लिपिक ड्यूटी पर पाए गये. इस संबंध में जानकारी देते हए प्रमुख ने बताया कि बीडीओ से मोबाइल के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सभी कर्मी फील्ड में है. उनके अटेंडेंस से संबंधित सवाल के जवाब में बीडीओ ने बताया की वे मेरे नजर में ड्यूटी पर है. जब बीडीओ से कर्मी अटेंडेंस कब बनाते है पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑफिस आने के समय या जाने के बाद या फिर अगले दिन अटेंडेंस बनाते है. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि ऑफिस में नही रहने के सम्बंध में पूछने पर बीडीओ साहब भड़क गये. और बोलने लगे आप मेरा हिसाब लेने वाली कौन होती है. इसके बाद फोन काट दिये. प्रमुख ने बताया कि इसके बाद वे विशुनपुरा, अमहर खास, सराँग, पतिहारी, पिपरीकला पंचायत का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अमहर खास और पिपरीकला में एक भी सरकारी कर्मी समय पर नही पाये गये.प्रमुख ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और डीसी महोदय को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग किये है.