विशेष ग्रामसभा का आयोजन पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई shri banshidhar nagar

 श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा का आयोजन पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.विशेष ग्राम सभा मे आइकॉनिक वीक के तहत किये गये नौ विषयों  जिसमे गरीबी से मुक्त गांव,बच्चों का सामूहिक विकास,पानी की उपलब्धता, स्वच्छ व हरा भरा गांव,बढ़िया सुशासन सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया.चर्चा के बाद ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुये उक्त योजनाओं को सफल बनाने के लिए विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संकल्प लिया गया.प्रखण्ड के नरही व कुशदण्ड व चितविश्राम  पंचायत मे मुखिया मनोज ठाकुर,कुमारी रेखा  ,सनिधा सोनी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया तथा पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के सतत विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किया गया तथा विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संकल्प लिया गया.ग्राम सभा मे प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार,स्वयं सेवक सत्येन्द्र कुमार,रोजगार सेवक आलोक कुमार,उप मुखिया शारदा पासवान, उपमुखिया साग़ीर अंसारी सहित सभी वार्ड सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa