संकट मोचन मंदिर में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया nagar

  श्री बंशीधर नगर- भगवान भोलेनाथ का खास महीना सावन के प्रथम दिन गुरुवार को जासा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विगत सोमवार से ही कलश जल यात्रा के साथ पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ था. तीसरे दिन पंडित श्रीकांत मिश्र, पंडित सुधांशु मिश्र व पंडित सुशील पांडेय के वैदिक मंत्रोचार के बीच मुख्य यजमान दिनेश पांडेय सपत्नीक द्वारा शिवलिंग स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा किया गया.प्राण प्रतिष्ठा के बाद शिवलिंग का महा रुद्राभिषेक किया गया. आरती व हवन के बाद महाभंडारे का आयोजन किया गया. महाभंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान वैदिक मंत्रोचार के साथ-साथ बोल बम, हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयघोष से पूरे दिन मंदिर गूंजता रहा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. मौके पर कामेश्वर पांडेय, विक्रमादित्य पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, विकास पांडेय, रामचंद्र सेठ, अभय पांडेय, आदित्य पांडेय, अरुण पांडेय, रवींद्र पांडेय, वैजनाथ पांडेय, बंशीधर पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, रामचंद्र चंद्रवंशी, राजा पांडेय, विपेश पांडेय, मनोज पांडेय, अंजनी पांडेय, सुमित पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.










Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa