श्री बंशीधर नगर : प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय नयाखाड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रार्थना नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुये उन्होंने प्रधानाध्यापक को नियमित रूप से प्रार्थना कराने का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक बीस सूत्री अध्यक्ष श्री चौबे ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के वर्ग कक्ष, किचन एवं पूरे विद्यालय परिसर का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि स्कूल में कभी प्रार्थना नहीं होता है जिसपर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुये प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई तथा नियमित रूप से प्रार्थना कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के बाद अध्यक्ष श्री चौबे ने पत्रकारों को बताया कि नयाखाड़ स्कूल की स्थिति काफी बदतर है। नामांकित 88 बच्चों में सिर्फ 8-10 ही बच्चे मौजूद थे। जबकि 40 बच्चों की हाजिरी बना पाया गया। उन्होंने बताया कि हेडमास्टर बसंत राम ने पूछने पर बताया कि आज प्रतिपूर्ति राशि वितरित कर रहे थे, जिसके कारण बच्चे पैसे लेकर घर चले गये हैं। मध्याहन भोजन भी काफी कम मात्रा में बन रहा था।
उन्होंने बताया कि स्कूल में एक अन्य महिला शिक्षिका कंचन कुमारी थी। उनका मूल विद्यालय अलकर है। लेकिन 2015 से इस स्कूल में प्रतिनियोजन में है। जबकि सरकर के द्वारा किसी भी हाल में शिक्षक का प्रतिनियोजन नहीं करने का निर्देश है। यह जांच का विषय है कि किस परिस्थिति में और किस ऑफिसर ने इतने दिनों तक प्रतिनियोजन किया है।
श्री चौबे ने बताया कि स्कूल में शिक्षा मंत्री नीरा यादव को बताया जाता है। स्कूल भवन पर भी शिक्षा मंत्री के रूप ने नीरा यादव का नाम अंकित है। साथ ही शौचालय की भी स्थिति दयनीय है। 1-5 तक के बच्चों के लिये सिर्फ एक ही रूम खुला था। यह शिक्षा और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में वरीय अधिकारियों से मिलकर उन्हें अवगत करायेंगे तथा कार्रवाई की मांग करेंगे।