बस स्टैंड निर्माण का नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी व उपाध्यक्ष लता देवी ने भूमि पूजन किया nagar bus stand

 श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7,8 में बस स्टैंड के लिये उपलब्ध कराई गई 30 डिसमिल भूमि पर बस स्टैंड निर्माण का गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी व उपाध्यक्ष लता देवी ने भूमि पूजन किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लगभग दो करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि की आज नगर पंचायत वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है.उन्होंने कहा लगातार प्रयासरत रहने से ही बस स्टैंड निर्माण का सौगात मिला है.पंचायत गठन से अभी तक एन एच 75 सड़क के किनारे बस खड़ा करना पड़ता था.जिससे नगर पंचायत का शहर जाम हो जाता था ,जिससे कई बार अप्रिय घटना घट जाती थी.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की प्रथम बैठक में ही बस स्टैंड निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर राज्य सरकार को भेजा था,जिसे मंजूरी करते हुये बस स्टैंड का मार्ग सुगम हो गया.उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण हो जाने से जाम से मुक्ति मिलेगी.उन्होंने कहा कि छतीसगढ़, उतर प्रदेश,बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों के लिये बस स्टैंड काफी मायने रखता है.उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में यात्री शेड,शौचालय, पीने का पानी,बैठने की व्यवस्था, लाइट इत्यादि तथा बस स्टैंड के किनारे दुकान का निर्माण कराकर ठेला,खोमचा वाले व बेरोजगार युवकों को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में टाउनहॉल व मार्केट कम्प्लेक्स का निर्माण भी कराया जायेगा. मौके पर नगर प्रबंधक रवि कुमार,कनीय अभियंता उदय शंकर,प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक प्रसाद,अनूप कसेरा,वार्ड पार्षद नीरज कुमार,रंजन कुमार,शकील अहमद,नसरुल्लाह खांन, राजेश कुमार,मेश्राम संदीप कुमार,विजय ठाकुर,सुधीर प्रजापति,नगर पंचायत कर्मी भोला ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa