भवनाथपुर प्रखण्ड जेएमएम कमिटी का गठन, जिला कार्य समिती सदस्य सुरेश गुप्ता के आवास पर कार्यक्रम आयोजित की गई, जीस बिच जेएमएम के सभी पदाधिकारी के सर्वसहमति से जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम को मनोनीत की गई.प्रखंड पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष लल्लू राम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं बधाइयां दी.
जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम ने कहा कि निस्वार्थ भाव से मैं पार्टी के लिए कार्य करूंगा,व सभी जेएमएम के कार्यकर्ता लोग से मिलजुल कर पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करेंगे।
मौके पर जिला परिषद रजनी शर्मा, प्रमुख शोभा देवी, उप प्रमुख पिंटू टोप्पो ,मनोज यादव, अख्तर अंसारी, चंदन ठाकुर, संजय ठाकुर ,बृजेश कुमार सिंह ,दीपक वर्मा, राम सुंदर दास, आजमुद्दीन अंसारी ,अर्जुन राम प्रमोद रवि, अशोक राम, विजय राऊत, पूटून रावत एवं जेएमएम के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।