मुखिया पति सहित एक दर्जन कांवरियों का जत्था बाबा की नगरी देवघर के लिए हुआ रवाना bolbam

 चिनिया प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खूरी के मुखिया श्रीमती समुद्री देवी के पति सह मुखिया प्रतिनिधि उदय राम सहित एक दर्जन कांवरियों का जत्था बाबा की नगरी देवघर के लिए बुधवार को रवाना हुए । 

इससे पहले सभी कांवरियों ने खुरी के विभिन्न देवस्थलो पर जाकर पूजा अर्चना किए इसके बाद कांवरियों का जत्था चिनीया हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान हनुमान सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना कीऐ 

तत्पश्चात मंदिर के पंडित राकेश पाठक से आशीर्वाद लेते हुए सभी कांवरिया बाबा की नगरी देवघर के लिए रवाना हुए कांवरियों के जत्थे में पूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी उदयराम पंकज गुप्ता गजेंद्र यादव राहुल प्रसाद गुप्ता चांदसी गुप्ता वीरेंद्र शाह काशीराम शाहिद अन्य लोग उपस्थित थे

चिनिया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda