इंटरमीडिएट में उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय लवाहीकला की छात्रा किरण कुमारी तथा डंडई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रतिमा कुमारी बनी विद्यालय टॉपर dandai

 झारखंड बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में डंडई प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का इंटरमीडिएट का रिजल्ट बेहतर आया है।जैक इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम  में विद्यालय स्तर पर  कई छात्राओं ने बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन की है । विद्यालय की छात्रा प्रतिमा कुमारी पिता जोगेंद्र राम 72.6% अंक पहला स्थान हासिल की। वहीं दूसरे स्थान पर 

सोनी कुमारी पिता रामदुलार तुरी:-71.8%,निरा कुमारी पिता सोहराई सिंह:-71.4%,कमला कुमरी पिता फेतल सिं(8)ह:-70.8%,सीमा कुमारी पिता रामचंद्र सिंह:-70.4%,रीना कुमारी पिता रामगहन सिंह:-69.8%,कुमिता कुमारी पिता हरिचरण सिंह:-69.4%, दुर्गी कुमारी पिता संजय यादव :-69.2%,रम्भा कुमारी पिता कमता राम:-68% तथा दसवें स्थान पर निर्मला कुमारी पिता बंधु सिंह :-67% लाकर विद्यालय टेन टॉप स्थान प्राप्त किया हैं  इसके अलावा अन्य छात्राएं भी 60% अधिक अंक प्राप्त किए। सभी छात्राओं को टॉप टेन में नाम आने पर वह विद्यालय से उत्तीर्ण होने पर विद्यालय की वार्डन तनुजा कुमारी ने छात्राओं को सफलता की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं छात्रावास में रहकर अपने घर को छोड़कर बहुत ही मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करती थी आज उसी का परिणाम है जो छात्राओं को बेहतर रिजल्ट आया उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इधर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लवाही कला की छात्रा किरण कुमारी 79.4% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी । वही विद्यालय में साक्षी पांडे 79% अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त की   और 77. 4 प्रतिशत अंक लाकर कुमारी सत्या संगम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन की है। विद्यालय स्तर पर बेहतर परिणाम लाने पर विद्यालय के प्राचार्य जारद  हुसैन सहित शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बिन्दु कुमार की रिपोर्ट


Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa