विशुनपुरा-प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर विशुनपुरा के विद्यार्थियों ने दसवीं एवम 12 वी की परीक्षा में परचम लहराया है. जिसमें प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा. कोचिंग के दसवीं कक्षा में अजीत कुमार रवि 88.8 प्रतिशत, कविता सोनी 87.6 प्रतिशत, निधि गुप्ता 85 प्रतिशत, वही 12वीं कक्षा में सुमन गुप्ता 80 प्रतिशत,सुप्रिया गुप्ता 79.2 प्रतिशत, निलक्षी गुप्ता 79.2 प्रतिशत,अमीषा गुप्ता 75 प्रतिशत,बेबी कुमारी 65.2 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग का नाम रोशन किया है.
विदित हो कि इस कोचिंग से दसवीं कक्षा में 65 विद्यार्थी जबकि इंटर कक्षा में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिनका परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है. जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों का परीक्षा फल प्रथम श्रेणी रहा है.