कांडी/गढ़वा:- अग्निपथ योजना के विरोध में बिभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बन्द के दौरान कांडी में नहीं दिखा असर बन्द रहे सभी 94 विद्यालय भारत सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए चलाए जा रहे अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बन्द के दौरान कांडी में कोई असर नहीं दिखा एहतियार के तौर पे झारखंड सिक्छा विभाग द्वारा स्कूलों को बन्द करने का निर्देश के बाद कांडी प्रखंड के सभी 94 विध्यालय बन्द रहे किंतु प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के साथ-साथ अन्य सभी कार्यालय व बाजार खुले रहे कांडी से गढ़वा कांडी से भवनाथपुर एवं कांडी से औरंगाबाद की सवारी गाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से चलता रहा इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि कांडी पुलिस की पैनी नजर थाना क्षेत्र में थी ताकि कोई उपद्रवी गड़बड़ी न कर सके कांडी थाना क्षेत्र में सोमवार को पूरे दिन शांति रहा