पाण्डु प्रखण्ड के कुटमु पंचायत के बरिस्ट समाजसेवी सुनील पाल की धर्मपत्नी मुखिया प्रत्याशी रीना देवी ने अपने समर्थकों के साथ पाण्डु अंचल कार्यालय में अपना नममकन पर्चा भरा।बता दे कि रीना देवी पूर्व में मुखिया रहकर पंचायत का विकाश किया है जनता की सेवा भी की अपने जीवन काल मे गरीब दुखियों को सेवा करते आ रहे है और उन्होनें बताया कि अब समाज के सेवा के साथ साथ पंचायत का विकाश भी करना है मुखिया प्रतयाशी रीना देवी ने बताया अगर जनता मुझे मौका देती है तो सबसे पहली प्राथमिकता सिचाई की समस्या का समाधान करेंगे जिससे की किसानों को फशल उपजाने में काफी साहायता मिलेगी। पंचायत में विकाश करना ही मेरा लक्ष्य है।
शशि शंकर की रिपोर्ट