अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो मे शुक्रवार अपने अपने मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की nagar-

 नमाज अदा कराने के बाद देश और मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे, इसके लिए दुआ मांगी

श्री बंशीधर नगर:--माह ए रमजान  के अंतिम जुमे पर हजारों रोजेदारों ने अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो मे शुक्रवार अपने अपने मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की.अलविदा की नमाज अहमद रजा जामा मस्जिद नगर उंटारी,जामा मस्जिद बरडीहा, नरही मस्जिद, कधवन मस्जिद,कुशदण्ड मस्जिद,हुलहुला मस्जिद, सहित कई मस्जिदों में अदा किया गया. नगर उंटारी अहमद रजा जामा मस्जिद में मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने नमाज अदा कराया और मुस्लिम समाज को नमाज में रमजान से संबंधित जानकारी दी. बरडीहा मस्जिद में हाफिज अब्दुल हकीम अंसारी ने बताया कि पवित्र रमजान में रोजा न रखना बहुत बड़ा गुनाह है. रोजे की अहमियत इसलिए और अधिक है कि इसमें गरीब अमीर एक समान है और सबके लिए एक ही रास्ता बताया गया है.उन्होंने  नमाज अदा कराने के बाद देश और मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे, इसके लिए दुआ मांगी. यहां पर हिन्दू मुस्लिम प्रेम बना रहे, इसके लिए भी दुआ की गई. अलविदा नमाज अदा करने वालो में नगर उंटारी मस्जिद सदर तौहीद खान, सरपरस्त शमीम खान, तस्लीम खान, महमूद आलम सीनियर, तस्लीम खान मस्जिद में सदर मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन, ताहिर हुसैन, सुलेमान अंसारी, कारी जावेद अख्तर,हाफिज सैफुल्लाह अंसारी,मौलाना आबिद अंसारी, अमीर हसन अंसारी, तसमुदिन अंसारी, फिरोज आलम, मकबूल अहमद, वकील अहमद, हैसियत अंसारी मंजूर आलम,वकील अहमद, मुस्तकीम अंसारी,मसउवर अंसारी,शमीम अख़्तर सहित बड़ी संख्या में रोजेदार अलविदा की नमाज अदा किये.




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa