सगमा से रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा: सगमा झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव की नेर्तित्व में दिन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सत्यम कुमार को सगमा प्रखंड से स्थानांतरण कराने को लेकर पेयजल एव स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर को आवेदन पत्र सौपा। आपको बताते चले की झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमिटी सगमा की ओर सें लेटर पैड कर जिक्र किया गया हैं की प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सत्यम कुमार के द्वारा ग्रामीणों एवं आमजनताओं की बातों को नहीं सुना जाता है। कोई भी ग्रामीण अपना समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जाता है तो विकास पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को डांट कर भगा दिया जाता है और तर्क वितर्क करने पर केस करने का धमकी दिया जाता है एवं जेल भेजवाने की धमकी मिलता है जिसके डर से कोई भी ग्रामीण जानता प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास नहीं जाते हैं जिसका उदाहरण है सुभाष यादव और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव,कुणाल शेखर सिंह, हीरा चंद यादव, को अतिबल मिश्रा समेत आदि ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है तथा जो भी प्रखंड में पहले से कार्य पास किया हुआ है उस कार्य में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी सगमा द्वारा पांच प्रतिशत की दर से पैसा की मांग किया जा रहा है जिसके चलते प्रखंड का विकास कार्य रुका हुआ है।और झारखंड मुक्ति मोर्चा
प्रखंड कमिटी सगमा की ओर सें पेयजल एव स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर अग्रह किया है की अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार प्रखंड सें को स्थानांतरित नही किया गया तो कभी भी ग्रामीण जनता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच एक बड़ी उलझन हो सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सगमा को किसी अन्य प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग किया है। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव युवा नेता मंगलेश यादव, चंद्रकांत यादव, पंचायत अध्यक्ष कुणाल शेखर सिंह, नंदलाला प्रसाद यादव अहमद अंसारी, चंदन कुमार यादव, सत्येंद्र यादव, विनोद ठाकुर, अनुग्रह यादव, राकेश यादव, निरपत यादव,राजेश प्रसाद, सुनील कुमार, सहित झामुमो की कई कार्यकर्ताओ उपस्थिति थे..।