शिवपुर पंचायत में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा..

 कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड क्षेत्र के  शिवपुर पंचायत में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर कांडी मंडल को विस्तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुना चंद्रवंशी ने सभी युवाओं को फूल और अंगवस्त्र देकर भाजपा में शामिल किए। इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने कहां की इस सभी युवाओं को भाजपा में आने से कांडी मंडल में भाजपा और मजबूत होगी। वहीं मुन्ना चंद्रवंशी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी  युवाओं जब जरूरत होगी हमारा दरवाजा हमेशा के लिए खुला रहेगा।शिवपुरी पंचायत के युवा समाजसेवी,अनुप उपाध्याय ने कहा कि हम सभी युवा, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कार्यों से प्रभावित होकर आज सैकड़ों युवा के साथ भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, युवा मोर्चा पलामू प्रभारी मुन्ना  तिवारी ,ललित बैठा सीता राम उपाध्याय, शंभू चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।  सदस्यता लेने वाले-अनुप उपाध्याय, गुड्डू उपाध्याय,छोटु उपाध्याय,विवेका पांडे,नीतेश पांडेय,      रितेश कुमार,शिव पांडे,गोविंद पासवान,विपिन कुमार,नीतीश कुमार,चितरंजन कुमार,ज्ञानू कुमार, विकास कुमार, निर्भय,पंकज कुमार,अभिषेक कुमार,नेतिश पासवान,विनीत पासवान के सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।






Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa