सोनपुरवा गांव निवासी दीनदयाल यादव के घर के पास लगे मोटर की हुई चोरी REPORT BRAJESH

 कांडी /गढ़वा : कांडी -थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी दीनदयाल यादव के घर के बगल में लगे हाफ एचपी की मोटर की चोरी होने का एक मामला सामने आया है।घटना शनिवार रात्रि की है।पीड़ित ने बताया कि घर से बाहर सड़क के किनारे लगे बिजली मोटर जो करम्पशन कंपनी की हाफ एचपी का था शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए।घर के लोग घर के अंदर सोए हुए थे।मोटर चोरी होने की किसी को भनक तक नही लगी।उन्होंने बताया कि उसी मोटर के माध्यम से घर के लोग पानी पीते थे। मोटर चोरी होने के बाद से घर में पानी पीने की समस्या उतपन्न हो गयी है।500 सौ मीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है।मोटर चोरी होने की लिखित जानकारी थाना को दे दी गयी है।

इस विषय में थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि मोटर चोरी होने की लिखित सूचना मिली है।चोरी की जांच पड़ताल जारी है।जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi