युवा समाजसेवी अविनाश कुमार मड़रा गांव स्थित छठ घाट पर आयोजित भक्ति जागरण में की शिरकत...report brajesh panday

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत के युवा समाजसेवी अविनाश कुमार पासवान ने मड़रा गांव स्थित छठ घाट पर मंगलवार की रात आयोजित भक्ति जागरण के कार्यक्रम में शिरकत की।


अविनाश ने मौके पर मौजूद छठ व्रतियों सहित शिवपुर पंचायत की जनता को छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए अपनी भाभी मुखिया प्रत्याशी दयालक्ष्मी देवी के लिए आशीर्वाद मांगा।


अविनाश ने कहा कि मेरी भाभी दयालक्ष्मी देवी शिवपुर पंचायत में सभी मुखिया प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी महिला हैं।

कहा कि पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए एकबार पढ़ीलिखी व सुयोग्य प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद जरुर दें।




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi