कांडी पुलिस ने थाना कांड संख्या 19/20 के प्राथमिकी अभियुक्त बीमल सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल kandi brajesh

 कांडी /गढ़वा : कांडी -पुलिस ने थाना कांड संख्या 19/20 के प्राथमिकी अभियुक्त मझिआंव थाना के मोरबे गांव निवासी बिमल प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दी।थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि उक्त अभियुक्त को धारा 420,379, 411,413 सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।










Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa