मुखिया उम्मीदवार प्रतिमा देवी लावालौग एवं अपना पंचायत मैं पोषण दिवस मनाई-Report Chandan Kumar

 चतरा:- आज दिनांक 25/9/20 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष एवं भावी मुखिया उम्मीदवार प्रतिमा देवी लावालौग एवं अपना पंचायत मैं पोषण दिवस मनाई 

और कुपोषण दूर करने और स्वस्थ अपना सभी महिला मिलकर प्रतिमा को बधाई दी  खान-पान पर ध्यान देना  बच्चों को साफ सफाई  और बच्चों को पौष्टिक आहार देना है अगल-बगल साफ सफाई रखना है  सब दीदी का जिम वारी है।

      मौक़े पर उपस्थित हुए प्रतिमा देवी प्रखंड अध्यक्ष सुनीता देवी प्रखंड के कोषाध्यक्ष सदस्य कविता देवी गुड़िया देवी संगीता देवी सोनी देवी मंजू देवी सीता देवी आंगनबाड़ी सेविका निशा देवी उर्मिला देवी कविता देवी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,




Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa