सभी विभागों में फैला है भ्रष्टाचार हक मांगने वाले पर हो रहा है एफ आई आर यही है हिम्मत वाली हेमंत सरकार... रामलला दुबे Report Brajesh Panday-

 किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम वाला दुबे ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि यूरिया खाद के लिए मारामारी हो रहा है और सेठ महाजन हाकिम मिलकर कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। झारखंड सरकार में सारा सिस्टम बे पटरी हो गया है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्लस में नाम जुड़वाने प्रायरिटी सूची बनाने मैं भी भ्रष्टाचार व्याप्त है और तो और शिक्षा विभाग जो विद्या का मंदिर कहा जाता है उसमें भी भ्रष्टाचार व्याप्त है शिक्षा के मंदिर में भी पदाधिकारी शिक्षक ईमानदारी से कार्य करने में कतरा रहे हैं कांडी प्रखंड अंतर्गत प्रतिदिन बच्चे और बच्चे के अभिभावक बैंक में खाता खुलवाने के लिए दौड़ रहे हैं। बैंक में खाता नहीं होने से छात्र छात्राओं का सरकार द्वारा मिलने वाला सरकारी अनुदान छात्रवृत्ति साइकिल का पैसा पोशाक का फैसला कई वर्षों से खाता के अभाव में नहीं मिल पा रहा है और यहां के प्रधानाध्यापक बच्चों के खाता खुलवाने के प्रति उदासीन है। इस प्रकार के कई मामले सामने आए हैं जिसमें सडकी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र छात्राओं के खाता खुलवाने में सहयोग नहीं किया जा रहा है उल्टे छात्रों को डांट फटकार कर भगाया जा रहा है उनके द्वारा जनवरी से लेकर आज तक छात्रों के बीच खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है इस तरह की शिक्षा विभाग की कई शिकायतें मिल रही है अभी मतदाता पुनिरीक्षण एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कई बार ब्लॉक से लेकर बीएलओ तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है कांडी प्रखंड अंतर्गत कई मतदाता ऐसे हैं जिनका उम्र 24 साल हो गया बीएलओ के उदासीन रवैया के कारण अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं दर्ज हो पाया है। वहीं विद्यालय में प्रबंधन समिति के चल रहे चुनाव में काफी गड़बड़ी की शिकायत मिली है विद्यालय के सचिव के उदासीन रवैया के कारण पिछले प्रबंधन समिति के ही केवल सदस्यों को बुलाकर चुनाव की खानापूरी की जा रही है कमोबेश एक या दो विद्यालय को छोड़कर बाकि सभी विद्यालयों में पुनर्गठन की खानापूरी की गई है। सभी कार्यालयों से भिन्न शिक्षा विभाग बच्चों का पढ़ने वाला स्कूल मेरा शिक्षा का मंदिर है मां सरस्वती साक्षात विराजमान रहती है शिक्षा विभाग के शिक्षक पदाधिकारी इस विद्यालय को कार्यालय समझकर बड़ी भारी भूल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय से घर समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है और राष्ट्र के निर्माण करता ही अपने दायित्व को भूल कर निरंकुश बन बैठे बहुत बड़ी भूल है आप पदाधिकारी से मत डरिए सरकार से मत डरिए लेकिन इस माता के मंदिर में परमेश्वर से डरिए और नौनिहाल बच्चों के के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से आग्रह है कि उपरोक्त शिकायत के आलोक में जांच कर समुचित सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa