कांडी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो बोलेरो ले उड़े चोर...Report Brajesh Panday

 कांडी /गढ़वा : कांडी-थाना क्षेत्र के कांडी निवासी राजू कुमार मिश्रा की एक बोलेरो की चोरी सोमवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी।उजला रंग के बोलेरो का नंबर JH 14 C 1080 है और गाड़ी का चेचिस नंबर जिएचसी 4 जी17282 है।गाड़ी मालिक ने बोलेरो चोरी होने की मामला कांडी थाना में मंगलवार को दर्ज करा दी है।थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस उत्तरप्रदेश के इलाके में लगातार छापामारी कर रही है।बोलेरो चोरी की यह घटना थाना से लगभग पांच सौ मीटर दूर कांडी - केतार मुख्य सड़क के किनारे से हो गयी है ।गाड़ी मालिक ने बताया कि रोज की तरह गाड़ी को अच्छी तरह से  लॉक कर अपने घर के सामने मुख्य सड़क के किनारे  6 बजे शाम में गाड़ी को खड़ा कर घर में चले गए थे।11 बजे रात तक गाड़ी को हम सभी सुरक्षित खड़ा देखे हैं।सुबह में 5 बजे जब सो कर उठने के बाद देखा कि उस स्थान पर गाड़ी नही थी।उसके बाद थाना में बोलेरो चोरी होने की सूचना दिए।बोलेरो चोरी की एक और दूसरी घटना हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डगर मोड़ से सोमवार की रात में ही हुई है।इस तरह एक ही रात में लगभग एक ही इलाके से एक साथ दो गाड़ियों की चोरी होना  सुरक्षा पर एक सवाल खड़ा होता है।इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर है।गाड़ी मालिकों में भय ब्याप्त है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa