प्रतिक हॉस्पिटल में निशांत विश्राम एवं प्रदीप पाठक एवं असिस्टेंट सर्वेश कुमार ठाकुर जी के नेतृत्व में कैंप लगाकर ब्लड डोनेट Report Vikash Kumar

 प्रतिक हॉस्पिटल गढ़वा (रंका मोड़ पेट्रोल पंप के पीछे) में सदर अस्पताल गढ़वा ब्लड बैंक के द्वारा प्रतिक हॉस्पिटल में निशांत विश्राम एवं प्रदीप पाठक एवं असिस्टेंट सर्वेश कुमार ठाकुर जी  के  नेतृत्व में कैंप लगाकर मुख्य रूप से प्रतिक हॉस्पिटल के सभी स्टाफ ब्लड डोनेट किए उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है हर आदमी को अपना रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं कार्य शक्ति मे ऊर्जा मिलता है, प्रतिक हॉस्पिटल किसी भी तरह से पेशेंट को ब्लड की आवश्यकता होती है यहां का स्टाफ 24 घंटा सेवा में हाजिर रहते हैं यह कार्यक्रम डॉक्टर निशांत विश्रम के नेतृत्व में ब्लड डोनेट का प्रारंभ किया गया जिसमें श्रीमती मानती कुजूर के द्वारा एक यूनिट रक्तदान किया गया , निसार अंसारी के द्वारा एक यूनिट चंदन कुमार जी के द्वारा एक यूनिट इत्यादि के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया!
















Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa