बनकट गांव निवासी शंकर मेहता प्राथमिकी अभियुक्त को कांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल-- Report-Brajesh Pandey

 कांडी /गढ़वा : कांडी-पुलिस ने थाना कांड संख्या 81/21 का प्राथमिकी अभियुक्त सह बनकट गांव निवासी शंकर मेहता को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दी।थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त शंकर मेहता को धारा 341,323,307,325,427,540,506,34के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa