कांडी /गढ़वा : कांडी-पुलिस ने थाना कांड संख्या 81/21 का प्राथमिकी अभियुक्त सह बनकट गांव निवासी शंकर मेहता को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दी।थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त शंकर मेहता को धारा 341,323,307,325,427,540,506,34के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।