पूर्ण चंद्र जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई--Report-Vikash Kumar

 झारखंड के गांधी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी समाजवादी नेता पलामू के प्रथम कैबिनेट मंत्री गरीबों के मसीहा पिछड़ों की आवाज आदरणीय पूर्ण चंद्र जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण लिया गया ।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे गढ़वा नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल,रूपेश गुप्ता,अमित केसरी,संजय सिंह अग्रहरी,अनीश सिंह,अनिल कुमार,सुशील कुमार, शशी भूषण श्रीवास्तव, गुड्डू गुप्ता,साकेत मालाकार,अमित कुमार गोरख,रिंकू गुप्ता,रितेश केशरी, गुपुत महतो।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa