झारखंड के गांधी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी समाजवादी नेता पलामू के प्रथम कैबिनेट मंत्री गरीबों के मसीहा पिछड़ों की आवाज आदरणीय पूर्ण चंद्र जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण लिया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे गढ़वा नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल,रूपेश गुप्ता,अमित केसरी,संजय सिंह अग्रहरी,अनीश सिंह,अनिल कुमार,सुशील कुमार, शशी भूषण श्रीवास्तव, गुड्डू गुप्ता,साकेत मालाकार,अमित कुमार गोरख,रिंकू गुप्ता,रितेश केशरी, गुपुत महतो।