गढ़वा डीओ ऑफिस मैं प्रधान क्लर्क विपिन पाल की सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के दौरान हुई मौत--रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी :थाना क्षेत्र के  भीलमा गांव के टोला पखनाहा निवासी 45 वर्षीय  विपिन पाल की मौत सोमवार कि शाम सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के दौरान हो गई । मृतक विपिन पाल गढ़वा डीओ ऑफिस मैं प्रधान क्लर्क के रूप में कार्यरत थे ।सोमवार की देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल  गढ़वा मैं भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का शव पैतृक आवास पखनाहा लाया गया । विपिन पाल की मौत की सूचना मिलते ही घर व गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व बच्चे रो रो कर अपना बुरा हाल कर लिए ।इस घटना के बाद घर गांव व आसपास के क्षेत्रों में शोक का लहर व्याप्त है ।मंगलवार को मृतक का अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर कर दिया गया ।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi