खरौंधी - झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पञ्चायत चुनाव कि अवधि समाप्त होने के पश्चात पुनः जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल किया गया विस्तार।
जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष श्री धर्मराज पासवान की अध्यक्षता में कि गई बैठक। बताते चलें कि -
झारखंड सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को जनहित में निर्णय लेते हुए सभी जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल का अवधि विस्तार करने पर जिला प्रमुख संघ गढ़वा ने सरकार को हृदय पूर्ण बधाई दी है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के द्वारा पुनीत निर्णय लिए जाने पर जनप्रतिनिधियों मे खुशी की लहर है।
इधर बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख ने चर्चा करते हुऐ सरकार को सराहना की है उन्होने कहा है कि हमलोगों को सरकार ने जो जिमेवारी सौपी है उसे हम सभी लोग निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगें।
जिससे सरकार कि उम्मीद भली भांति पूर्ण हो सके।
आयोजित कार्यक्रम जिला प्रमुख संघ गढ़वा के आवास पर संपन किया गया।
मौके पर - खरौंधी प्रमूख धर्मराज पासवान, रमना प्रमुख मृतुन्जय सिंह,मेराल प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा , कविता देवी ,मझिआंव प्रमुख,गढ़वा प्रमुख तेतरी देवी ,रंका प्रमुख लीलावती देवी , श्रीबंसीधर नगर प्रमुख रविंद्र पासवान, केतार प्रमुख सुमन सिंह सहित सभी माननीय प्रमुख उपस्थित हुए