गढ़वा/कांडी : कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने डीलरों द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं झूठे केस में फंसाने का धमकी देने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी जोहन टुडू को आवेदन दिया है। मुखिया आरती कुमारी ने अपने लेटर पैड में लिखा है कि सुंडिपुर गांव के चारों डीलर बुधन राम, महावीर स्वयं सहायता समूह, पार्वती स्वयं सहायता समूह एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा नवंबर 2020 का अतिरिक्त राशन एवं दिसंबर 2020 का राशन गरीब ग्रामीणों के बीच वितरण नहीं किया गया है। जब उनसे लाभुकों द्वारा राशन की मांग की गई तो डीलरों ने ग्रामीणों के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया गया एवं इस संबंध में जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया से की तो मुखिया के द्वारा जांच करने पर डीलर बुधन राम एवं पार्वती स्वयं सहायता समूह के संचालकों द्वारा मुखिया को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दे दिया गया। मुखिया आरती कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने अविलंब जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने बताया कि लेटर पैड के माध्यम से एक-एक प्रतिलिपि उपायुक्त गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा को भी दे दिया गया है।