शिवपुर गांव में बिजली के करेंट से नीलगाय की मौत---रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मरा पड़ा नीलगाय से उठ रहे सड़ांध से आसपास रहने वाले लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है।ग्रामीण प्रदीप चौबे,नवल  चौबे,हरिनारायण पाण्डेय,हरिनंदन चौबे,बृजनाथ चौबे,प्रेम शंकर पाण्डेय सहित अन्य कई ने बताया कि घर के पीछे लगे बिजली ट्रांसफार्मर से करेंट लगने दे उक्त नीलगाय की मृत्यु आज से चार दिन पूर्व  हो गयी थी।लेकिन वहां से उक्त मृत नीलगाय को अभी तक नही हटाया गया है।जिस कारण उक्त मृत नीलगाय से सड़ांध उठने लगा है।अगर शासन  प्रशासन जल्द से जल्द उक्त नीलगाय का मृत शरीर को नही हटाया गया तो आसपास रहने वाले लोगों के बीच बीमारी फैलने की आशंका है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa