हर घर नल जल योजना के तहत कांडी प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत में चल रहे सर्वे हुआ पूर्ण --रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : प्रखंड के नौ पंचायतों में हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल पहुंचाने की तैयारी चल रही है।पंचायतों में  हर घर नलजल योजना के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए समर्थ इंजीनियर पुणे कंपनी द्वारा व्यापक स्तर पर पाइपलाइन व डीपीआर बनाने हेतु सर्वे किया जा रहा है। इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप तांबे व अभियंता गौतम खंदारे ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कांडी, लमारी कला, घटहुआ कला, चटनियां, बलियारी, गड़ा खुर्द पंचायतों में पानी पहुंचाने का सर्वे पूरा करने के बाद मंझिगांवां, हरिहरपुर, डूमरसोता पंचायत में विभागीय सर्वे चल रहा है। सर्वे उपरांत शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक के सभी गांव तक पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य तेजी से कर रही है।उन्होंने यह भी बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत जल आपूर्ति  सोन नदी के माध्यम से किया जाएगा  वही विभाग से यदि हरी झंडी मिल जाती है और समय पर इसकी टेंडर प्रक्रिया हो जाती है तो दो साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मझिगावां पंचायत का सर्वे करने के बाद नैनाबार गांव का सर्वे करने को कहा। जानकारी देते हुए कहा कि हमारी कंपनी को सर्वे और डीपीआर करने का प्रोजेक्ट मिला है। जो अब अंतिम चरण में चल रहा है। पाइप लाइन की जलापूर्ति के लिए हर पंचायत में एक वाटर टावर बनाया जाएगा उसी के माध्यम से पाइप लाइन की जलापूर्ति किया जाएगा। टीम में कामेश्वर, रवि, शिवनंदन, आकाश सहित कई सदस्य उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa