आज दिनांक 14 दिसंबर 2020 को उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) व केसीसी ऋण के प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधियों से बैंक के विभिन्न ब्रांचो में प्राप्त प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व केसीसी के आवेदनों तथा देय लक्ष्य के अनुरूप सैंक्शन आवेदनों का जायजा लिया। मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पलामू, गढ़वा इंदल दास ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले का लक्ष्य 76 है जिसमें से सभी बैंकों को कुल 276 आवेदन भेजा गया है। ऐसे में उपायुक्त ने सभी बैंकों को तय लक्ष्य के अनुरूप सभी आवेदन सैंक्शन करने की बात कही तथा कल दिनांक 15 दिसंबर 2020 तक 15 आवेदन सैंक्शन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने पर वरीय पदाधिकारियों के साथ कल दिनांक 15 दिसंबर 2020 को बैठक करने की बात भी कही। उपायुक्त ने केसीसी लोन पर चर्चा करते हुए कहा कि केसीसी ऋण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है समय-समय पर समीक्षा करते हुए कृषि/ पशुपालन की सभी स्कीम का रजिस्टर्ड किसानों को लाभ दिया जाए।
बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पलामू, गढ़वा इंदल दास, अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा इंदु भूषण लाल, शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गढ़वा, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गढ़वा, शाखा प्रबंधक यूको बैंक गढ़वा, डीएम बैंक ऑफ बड़ौदा गढ़वा, डीसीओ जेआरजीबी गढ़वा, डीबीएम जेआरजीबी गढ़वा, एक्सिस बैंक गढ़वा के प्रतिनिधि, आईसीआईसीआई बैंक गढ़वा के प्रतिनिधि, एचडीएफसी बैंक गढ़वा के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।